/uploads/images/ads/ad1.webp
Breaking News

लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा अमेरिका में गिरफ़्तार, कई संगीन अपराधों में था वांटेड

top-news
  • 14 Aug, 2025
/uploads/images/ads/ad1.webp


(सुरभि गैरोला)

मोहाली : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गैंगस्टर रंदीप मलिक जो कई गंभीर अपराधों में वांटेड था उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया. गैंगस्टर रंदीप मलिक की गिरफ्तारी हाल ही में चर्चा का विषय बनी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास सहयोगी रंदीप मलिक है. रंदीप मलिक को FBI ने गिरफ्तार किया और वह अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में है। FBI ने इसकी जानकारी भारतीय जांच एजेंसियों के साथ साझा की है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.

रंदीप मलिक पर भारत में कई संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप है, जिन में दिल्ली का नादिर शाह हत्याकांड में वो वांटेड था. सितंबर 2024 में दिल्ली में अफगानी मूल के नादिर शाह की जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

रंदीप पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड के लिए विदेश से हथियारों की आपूर्ति की थी। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में रंदीप मलिक का नाम लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के साथ 14 आरोपियों में शामिल था। इस के लावा गुरुग्राम और चंडीगढ़ में बम विस्फोट की साजिश में भी रंदीप का नाम सम्मिलित है.

रंदीप ने कथित तौर पर गोल्डी बराड़ के निर्देश पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में क्लब के बाहर बम विस्फोट की योजना बनाई थी. इन हमलों के लिए रंदीप ने हथियार और विस्फोटक सामग्री की व्यवस्था की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में रंदीप और गोल्डी बराड़ सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चंडीगढ़ पुलिस ने पुष्टि की कि रंदीप ने इस हमले के लिए आरोपियों को ₹70,000 की राशि भेजी थी.

रंदीप मलिक अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में हत्याएँ और अन्य आपराधिक गतिविधियाँ संचालित करता था। वह गैंग के लिए विदेश से हथियारों और संसाधनों का प्रबंध करता था। इसके साथ आज भारत में पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हरियाणा की सीमा के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है. पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने इसकी जानकारी सोसोशल मीडिया पर भी सांझी की  पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर हत्या, डकैती, उगाही और हथियार तस्करी जैसे 15 से ज्यादा संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं.  कि पुलिस की AGTF ने यह कार्रवाई पटियाला-अंबाला हाईवे के पास एक गांव में की. दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे और कई राज्यों में उनकी तलाश जारी थी.

इधर रंदीप मलिक की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक बड़ा झटका है। वह न केवल भारत में हत्याओं और बम विस्फोट की साजिशों में शामिल था, बल्कि विदेश से गैंग की गतिविधियों को संचालित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। भारतीय जांच एजेंसियाँ अब उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया की दिशा में काम कर रही हैं.

/uploads/images/ads/ad1.webp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *